बलरामपुर | Balrampur News : बलरामपुर जिले के लिब्रा घाट में अवैध रेत खनन रोकने गई वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पर झारखंड से जुड़े खनन माफिया ने हमला कर दिया। कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने पुलिस टीम पर वाहन चढ़ा दिया, जिससे आरक्षक शिवभजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना खनन माफियाओं की बढ़ती हिम्मत और प्रशासनिक अमले की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। फिलहाल, मामले में जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
Popular Categories