Jabalpur News : जबलपुर : छत्तीसगढ़ के भाटापारा में पली बढ़ी अनमोल की यही तस्वीर अब उसकी आखिरी पहचान बन चुकी है। 3 साल पहले अनमोल नाम की इस युवती की शादी जबलपुर में रहने वाले विपुल आहूजा के साथ हुई थी। अनमोल के परिजनों का आरोप है कि विपुल ने शराब के नशे में धुत होकर उनकी बेटी को दो मंजिला मकान से धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
Jabalpur News : बेटी की मौत की खबर पाकर छत्तीसगढ़ के भाटापारा से अनमोल के माता-पिता और अन्य परिजन जबलपुर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मिलकर पूरे मामले की जांच करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। दरअसल विपुल आहूजा जबलपुर में सिंधी खाना खजाना के नाम से चलित होटल चलाता हैं परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए विपुल और उसका परिवार अनमोल को प्रताड़ित कर रहा था पिछले दिनों शराब के नशे में धुत होकर उनके दामाद ने बेटी अनमोल को धक्का दे दिया।
Jabalpur News : जिससे वह नीचे गिर गई। अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका अनमोल के परिजनों का कहना है की शादी के समय उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था लेकिन उसके बात भी ससुराल के लोगों की भूख कम नहीं हुई और वे आए दिन प्रताड़ित करने लगे। एम कॉम तक पढ़ी नवविवाहिता की मौत को पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है। जबलपुर पुलिस ने पूरे मामले की जांच सीएसपी को सौंपते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा अन्य लोगों के बयान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।