Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Surajpur News : घटोरिया बाबा मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी, धार्मिक भावनाएं आहत, ग्रामीणों में आक्रोश

सूरजपुर | Surajpur News : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओडगी थाना क्षेत्र अंतर्गत लांजीत गांव में स्थित घटोरिया बाबा के ऐतिहासिक मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी और अपवित्र करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात शरारती लोगों ने मंदिर परिसर में चप्पल और लकड़ी फेंककर आग लगा दी। यह कृत्य न केवल मंदिर की पवित्रता को भंग करता है, बल्कि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को भी गहरी चोट पहुंचाता है।

Surajpur News : स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मंदिर वर्षों पुराना है और यहां पूजा करना गांव की परंपरा का अभिन्न हिस्सा है—विशेषकर किसी शुभ कार्य जैसे शादी या धार्मिक आयोजन के बाद यहां दर्शन किए जाते हैं। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश की लहर दौड़ गई। कई लोगों ने इसे सुनियोजित साजिश करार देते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मंदिर में लगे राख और जली हुई वस्तुओं के अवशेषों को जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना सिर्फ एक धार्मिक स्थल को अपवित्र करने की कोशिश नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र को चोट पहुंचाने की भी गंभीर कोशिश मानी जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories