Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

IPL 2025: इस खिलाड़ी को करना चाहिए बाहर, पूर्व बैटिंग कोच ने दी ये अहम सलाह, पढ़िए खबर

IPL 2025:आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में 29 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स से होगा। इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में रणनीतिक बदलाव की सलाह दी है।

IPL 2025:गेंदबाजी को मजबूत करने की जरूरत

संजय बांगड़ का मानना है कि पंजाब किंग्स की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोकने के लिए आरसीबी को अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि टीम को नुवान तुषारा को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना चाहिए, जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 1 विकेट लिया था।

IPL 2025: लिविंगस्टोन और शेफर्ड को बाहर करने की सलाह

बांगड़ ने कहा कि लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड की जगह जोश हेजलवुड और टिम डेविड को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। उनका मानना है कि लिविंगस्टोन का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने सात पारियों में केवल 87 रन बनाए हैं, जिनमें एक बार पहली गेंद पर शून्य पर आउट होना भी शामिल है।

IPL 2025:कड़ा मुकाबला, सटीक रणनीति की जरूरत

बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “पंजाब जैसी टीम के खिलाफ, जिसने इस सीजन में 6-7 बार 200+ स्कोर किया है, आरसीबी को अपनी गेंदबाजी को प्राथमिकता देनी चाहिए। अगर टीम के पास तुषारा, हेजलवुड और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी होंगे, तो वे विपक्ष को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।”

IPL 2025:जितेश और कोहली की शानदार फॉर्म

IPL 2025: गौरतलब है कि आरसीबी ने अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ को 6 विकेट से हराकर क्वालीफायर-1 में जगह बनाई थी। उस मैच में जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी खेली थी, जबकि विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ा था। टीम ने 227 रन का विशाल लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया था, जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज रहा।

IPL 2025:आरसीबी की नजर पहले खिताब पर

IPL 2025:अब तक आईपीएल खिताब से दूर रही आरसीबी की नजर इस बार अपने पहले खिताब पर है। संजय बांगड़ की रणनीति पर अगर टीम अमल करती है, तो वह इस बार खिताब की प्रबल दावेदार बन सकती है।

 

READ MORE: RAIPUR CRIME : रायपुर में लूट और नशे के मामलों में फरार आरोपी विशाल खेलवार उर्फ चीकू गांजा के साथ गिरफ्तार, 10 किलो गांजा बरामद

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

MP TOP 5 Breaking News : मध्यप्रदेश की आज की 5 बड़ी खबरें……

MP TOP 5 Breaking News 1. विदेश से लौटेंगे मुख्यमंत्री...

Related Articles

Popular Categories