Bank Holiday June Month : जून 2025 में बैंकिंग सेवाएं 13 दिन बाधित रहेंगी। इनमें साप्ताहिक अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ धार्मिक व क्षेत्रीय त्योहारों के चलते बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।
1 जून (रविवार) – सभी राज्यों में साप्ताहिक अवकाश
6 जून (शुक्रवार) – बकरीद: कोच्चि व तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
7 जून (शनिवार) – बकरीद अवकाश: रायपुर, पटना, दिल्ली, भोपाल समेत 30 शहरों में बैंक बंद
8 जून (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
10 जून (मंगलवार) – श्री गुरु अर्जुन देव जी शहीदी दिवस: पंजाब में बैंक अवकाश
11 जून (बुधवार) – संत कबीर जयंती: गंगटोक व शिमला में बैंक बंद
14 जून (शनिवार) – दूसरा शनिवार: देशभर में बैंक बंद
15 जून (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
22 जून (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
27 जून (शुक्रवार) – रथ यात्रा: इंफाल व भुवनेश्वर में बैंक बंद
28 जून (शनिवार) – चौथा शनिवार: पूरे देश में बैंक बंद
29 जून (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
30 जून (सोमवार) – आइजोल (मिजोरम) में स्थानीय अवकाश
बैंक ब्रांच में जाने से पहले इन तारीखों को ध्यान में रखें। हालांकि, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और UPI जैसी डिजिटल सेवाएं हमेशा की तरह चालू रहेंगी।