रीवा, मध्य प्रदेश। MP Rewa News : जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बवंधर में बाल विवाह की सूचना पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बारात आने से पहले ही पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। शहनाइयों की गूंज से पहले सायरन की आवाज सुनकर लोग चौंक गए और शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं।
MP Rewa News : जानकारी के मुताबिक, गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी की पूरी तैयारियां चल रही थीं। लड़की की जन्मतिथि 5 दिसंबर 2008 है, यानी उसकी उम्र फिलहाल 16 साल 5 महीने 22 दिन है। बारात की सजावट से लेकर पकवानों तक की तैयारी पूरी हो चुकी थी। नात-रिश्तेदार शादी के जश्न में डूबे थे, लेकिन अचानक आई पुलिस और बाल विकास टीम ने माहौल ही बदल दिया।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर टीम मौके पर भेजी गई। जांच में बाल विवाह की पुष्टि होने पर परिजनों को समझाइश दी गई और स्पष्ट किया गया कि बालिग हुए बिना लड़की की शादी करना कानूनन अपराध है। अगर इसके बावजूद विवाह कराया गया, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई बाल विवाह के खिलाफ जिला प्रशासन की सतर्कता और समाज की जागरूकता को दर्शाती है, जो नाबालिग बेटियों को जल्दबाज़ी में ब्याहने से रोकने के लिए आवश्यक है।