भोपाल, 27 मई — Mohan Cabinet Meeting : मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में आज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कई अहम प्रशासनिक और वित्तीय प्रस्तावों पर निर्णय लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, सरकार आठ साल बाद विभागाध्यक्षों के वित्तीय अधिकारों में बड़ा बदलाव करने जा रही है।
Mohan Cabinet Meeting : बैठक में ‘बुक ऑफ फाइनेंशियल पावर’ में संशोधन का प्रस्ताव लाया जा सकता है, जिसके तहत विभागाध्यक्षों को लैपटॉप, फर्नीचर जैसे सामान की खरीदी के लिए अब शासन से पूर्व अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। वे इन वस्तुओं की आवश्यकता के अनुसार सीधे खरीदी कर सकेंगे।
इसके साथ ही विभागाध्यक्षों को प्रशिक्षु रखने की भी स्वीकृति देने का प्रस्ताव कैबिनेट में पेश किया जाएगा। यह निर्णय प्रशासनिक प्रक्रिया को अधिक सक्षम और त्वरित बनाने के उद्देश्य से लिया जा रहा है।
माना जा रहा है कि इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है तो राज्य में विभागीय कार्यों में तेजी आएगी और छोटे-छोटे खर्चों के लिए शासन की मंजूरी की प्रक्रिया से राहत मिलेगी।