CG Crime :मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के खड़गंवा थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के मामले में सीएएफ के आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी आरक्षक को राजनांदगांव से हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
CG Crime :मामला 28 अप्रैल का है, जब पुलिस ने सुरेश कुमार नामक युवक को 2 किलो गांजा के साथ पकड़ा था। पूछताछ में सुरेश ने खुलासा किया कि उसे यह मादक पदार्थ 8वीं बटालियन, पेण्ड्री (राजनांदगांव) में पदस्थ आरक्षक बुंदेलाल देता था। सुरेश आरक्षक द्वारा बताए गए पते पर गांजा पहुंचाया करता था, जिसके बदले में उसे प्रति खेप 1,000 रुपये मिलते थे।
CG Crime :सरगुजा रेंज के आईजी और जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले की गहन जांच की गई। जांच में सुरेश कुमार और आरक्षक बुंदेलाल के बीच लगातार बातचीत के सबूत मिले। इसके आधार पर आरक्षक बुंदेलाल, जो मूलतः खड़गंवा क्षेत्र के कौरीमार गांव का निवासी है, को राजनांदगांव से पकड़कर खड़गंवा लाया गया।
CG Crime :पूछताछ में बुंदेलाल ने स्वीकार किया कि वह ओडिशा से गांजा लाकर विभिन्न जगहों पर सप्लाई करता था। साक्ष्यों और कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।