Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Gwalior News:एक बार फिर देश में मंडराने लगा कोरोना का खतरा, 157 केस एक्टिव, कुछ मरीजों की हालत गंभीर, क्या है प्रशासन की तैयारी

Gwalior News:भूपेन्द्र भदौरिया /ग्वालियर/ देश में कोरोना का एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है। अभी तक देश में 157 एक्टिव केस हैं जिसमें से कुछ मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है। पीड़ितों मे एक बड़ी फ़िल्म कलाकार भी शामिल हैं. कोविड के नए वेरियांट की आहट के बाद ही ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज मे इससे निपटने की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

Gwalior News:यहाँ कोविड टेस्ट की जांच के लिए वायरोलॉजीकल लैब को एकदम तैयार कर दिया गया हैं.जीआरएमसी के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए स्टाफ पूरी तरह तैयार है। स्टाफ को पहले की ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ट्रेंड किया जा चुका है। कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर अभी तक शासन से कोई गाइडलाइन नहीं आई है।गाइडलाइन आने पर उसके हिसाब से सभी इंतजाम कर दिए जाएंगे लेकिन उससे पहले जो भी तैयारियां एहतियातन जरूरी हैं वे सब हमारे पास हैं।

 

Gwalior News:यहाँ बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को पांच साल होने को हैं। उस दौरान ग्वालियर में 67880 लोगो को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। इनमें से 1231 लोगों की कोरोना के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सबसे ज्यादा कोरोना की सबसे भयावह स्थिति 2021 में अप्रैल, मई और जून माह में देखने को मिली थी। अब एक बार फिर से देश कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। विदेशों में फैले कोरोना के जेएन 1 और एलएफ 7 वैरिएंट की देश में एंट्री हो चुकी है। मुंबई में कोरोना से 2 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। कोरोना से निपटने के

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories