शहडोल, 19 मई 2025। शहडोल जिले के जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ने गए तीन ग्रामीणों की हाथी हमले में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा अलग-अलग स्थानों पर हुआ, जब ग्रामीण पत्ते बीनने में व्यस्त थे। अचानक पहुंचे जंगली हाथियों ने तीनों को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
वन विभाग के मुताबिक, हाथियों का दल हाल ही में ओडिशा की सीमा से इस इलाके में पहुंचा है और लगातार गांवों के आसपास घूम रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही वन विभाग को हाथियों की निगरानी और ग्रामीणों को सतर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।