एशिया में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा सिर उठाने लगा है। हाल ही में सामने आए संक्रमण के नए मामलों ने कई देशों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। हांगकांग में जहां एहतियातन बड़े स्तर के कार्यक्रम रद्द किए गए हैं, वहीं सिंगापुर ने सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कोविड-19 की एक नई लहर की शुरुआत हो सकती है, जिसकी गंभीरता अभी पूरी तरह सामने नहीं आई है। एयरपोर्ट्स और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। यह स्थिति बता रही है कि कोरोना पूरी तरह गया नहीं है, और अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है।
Popular Categories