जांजगीर-चांपा | Breaking News : जांजगीर-चांपा जिले के सरकारी अस्पताल में देर रात एक बड़ी लापरवाही सामने आई। रात करीब 3 बजे अस्पताल के रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कमरे से घना काला धुआं निकलने लगा, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस हादसे में रिकॉर्ड रूम में रखे कई जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
इस लापरवाही ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उस विभाग में जहां जरूरी दस्तावेज रखे जाते हैं।