नई दिल्ली/जैसलमेर/जम्मू, 11 मई: सीमा पार से शांति के वादों को एक बार फिर पाकिस्तान ने रौंद डाला। शनिवार रात मात्र तीन घंटे के भीतर पाकिस्तान की ओर से तीन अलग-अलग मोर्चों पर तनाव बढ़ाने वाली घटनाएं सामने आईं।
राजस्थान के जैसलमेर में जोरदार 6 धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक यह धमाके भारत-पाक सीमा से सटे इलाके में हुए, जिनमें किसी नागरिक के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
वहीं जम्मू के नगरोटा सेक्टर में एक संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि देखी गई। बीएसएफ और सेना ने तत्काल इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन सीमा पार से जासूसी या विस्फोटक गिराने की मंशा से भेजा गया हो सकता है।
इस बीच अमृतसर में लगातार तीसरे दिन रेड अलर्ट जारी है। खुफिया एजेंसियों ने आतंकी घुसपैठ की कोशिशों को लेकर अलर्ट जारी किया है। शहर के संवेदनशील इलाकों में चेकिंग और गश्त बढ़ा दी गई है।
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा भरोसा
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने दोपहर में एलओसी पर ‘शांति और सहयोग’ की बात कही थी, लेकिन उसके चंद घंटे बाद ही इन घटनाओं ने साफ कर दिया कि पड़ोसी मुल्क की नीयत अभी भी खतरनाक मंसूबों से भरी है।
देशभर में सतर्कता बढ़ी
गृह मंत्रालय ने सभी सीमावर्ती राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। एनएसजी और एनआईए की टीमें जैसलमेर और जम्मू के लिए रवाना कर दी गई हैं। पंजाब पुलिस भी अमृतसर और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है।