Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Protest Against Police Action : हरदा प्रकरण पर गरमाई करणी सेना, सीहोर कलेक्ट्रेट का घेराव कर सौंपा ज्ञापन — दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Protest Against Police Action : ब्रहम सिंह मेवाड़ा, सीहोर। हरदा में करणी सेना पदाधिकारियों और उनके परिजनों के साथ हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को करणी सेना एवं सर्व समाज ने सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया। बड़ी संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

सीहोर करणी सेना जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हरदा में हुई हीरा खरीददारी एवं धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में करणी सेना के हरदा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत और उनके साथियों पर पुलिस ने न केवल लाठीचार्ज किया, बल्कि दूसरे दिन धर्मशाला में घुसकर करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर सहित अन्य सदस्यों पर भी बल प्रयोग किया गया, जो निंदनीय है।

प्रदर्शन में करणी सेना को परशुराम सेना सहित सर्व समाज का समर्थन प्राप्त हुआ। सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से चेतावनी दी कि यदि पूरे मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच नहीं करवाई गई, तो करणी सेना भोपाल में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

ज्ञापन से पहले भारी पुलिस बल तैनात
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सीहोर कलेक्ट्रेट परिसर में पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा। इसके बावजूद करणी सैनिकों ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Read More : Indore News : फर्जी दस्तावेजों से खुला युवती के नाम पर बैंक खाता, फिर हुआ कुछ ऐसा की….

प्रमुख मांगें ज्ञापन में शामिल:

  • पुलिस द्वारा की गई कथित बर्बर कार्रवाई की न्यायिक जांच
  • दोषी अधिकारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई
  • धर्मशाला में घुसकर की गई कार्रवाई पर मानवाधिकार उल्लंघन का संज्ञान

ज्ञापन सौंपने के दौरान करणी सेना, परशुराम सेना और सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन की अगली रणनीति भोपाल में तय की जाएगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories