Networking Events : रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को BNI रायपुर और रेस्ट ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित भव्य बिजनेस नेटवर्किंग इवेंट ‘जोश’ का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के कारोबारियों को एक साझा मंच पर लाकर व्यवसायिक नेटवर्किंग, रणनीति और प्रेरणा का संचार करना था।
देशभर से जुटे वरिष्ठ BNI सदस्य
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़ और कोरबा से आए BNI सदस्य शामिल हुए। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों जैसे नागपुर, विजयवाड़ा, ईरोड, अमृतसर, भुवनेश्वर और कोडागु (कुर्ग) से आए BNI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स और डायरेक्टर्स ने भी भाग लिया।
गणेश वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ Networking Events
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से की गई। दीप प्रज्वलन का सौभाग्य मिला:
- BNI इंडिया के प्रेसिडेंट हेमु सुवर्णा
- डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर – BNI इंडिया
- एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर – BNI कोलकाता और CBD ए नॉर्थ – बिमल सामल
- तथा अन्य शहरों से आए BNI लीडर्स को।
साझा किया गया नया मिशन और विज़न
BNI रायपुर और रेस्ट ऑफ़ छत्तीसगढ़ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स राजेश बाईस्या और श्वेता बाईस्या ने आगामी वर्षों के लिए BNI का नया मिशन और विज़न प्रस्तुत किया। इस दौरान बिमल सामल और ऐनी कुमार ने अपने मार्गदर्शन से उपस्थितों को अत्यंत लाभान्वित किया।
पुरस्कार, प्रेरणा और प्रस्तुति का संगम
इस नेटवर्किंग इवेंट में वर्ष भर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। विभिन्न चैप्टरों की सफलता की कहानियों को साझा किया गया, जो सभी उपस्थित व्यवसायियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनीं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया – सदस्यों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, संगीत और थीमेटिक परफॉर्मेंस ने इवेंट को खास बना दिया।
हेमु सुवर्णा का प्रेरक संबोधन रहा मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता BNI इंडिया के प्रेसिडेंट हेमु सुवर्णा ने BNI के माध्यम से सफल व्यवसाय निर्माण की रणनीतियों को साझा किया। उन्होंने कॉर्पोरेट कनेक्शन्स, उद्योगपतियों के साथ पैनल डिस्कशन और BNI सदस्यों को मिलने वाले व्यावसायिक लाभों पर भी प्रकाश डाला। उनका भाषण व्यापारिक सोच को नये स्तर पर ले जाने वाला साबित हुआ।
धन्यवाद और समापन
कार्यक्रम के समापन अवसर पर BNI चेयरपर्सन अमितेश शर्मा और अंजलि मिन्नोचा ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों, मेहमानों, निदेशकों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की।