CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और कार्गो हब का दर्जा देने की मांग एक बार फिर तेज़ हो गई है। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के छत्तीसगढ़ प्रांतीय संयोजक ललित अग्रवाल ने कहा कि रायपुर मध्य भारत का प्रमुख औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र होने के बावजूद आज भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और कार्गो सुविधाओं से वंचित है।
CG NEWS : उन्होंने कहा कि रायपुर से खनिज, इस्पात, कृषि और बागवानी उत्पादों का निर्यात होता है, फिर भी यहां से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नहीं हैं, जबकि भुवनेश्वर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली और कन्नूर जैसे छोटे शहरों में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है।
CG NEWS : रायपुर एयरपोर्ट का रनवे तकनीकी रूप से बड़े विमानों के संचालन में सक्षम है। इसके बावजूद यात्रियों और व्यापारियों को हैदराबाद, मुंबई या भुवनेश्वर जैसे शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है।
CG NEWS : कार्गो हब की अनुपलब्धता के कारण किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान होता है। यदि रायपुर में यह सुविधा विकसित की जाती है तो राज्य की अर्थव्यवस्था, रोजगार, विदेशी निवेश और शिक्षा-पर्यटन क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आ सकता है।
CG NEWS : ललित अग्रवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि रायपुर को शीघ्र अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और कार्गो हब का दर्जा दिया जाए ताकि छत्तीसगढ़ वैश्विक बाजार से सीधे जुड़ सके।