Chhatarpur News : छतरपुर। उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक के जबरन मुंडन कांड के विरोध में आज छतरपुर में ओबीसी महासभा एवं भीम आर्मी ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पीड़ितों को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
Chhatarpur News : प्रदर्शन कार्यक्रम में जिले के कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। साथ ही छतरपुर में हाल ही में हुई घटनाओं का भी जिक्र किया गया, जिनमें बिलहरी में प्रजापति समाज के युवक की हत्या, लवकुशनगर के पास सुमेड़ी गांव में महिला और उसके बच्चों का अपहरण और गौरिहार क्षेत्र में दलित युवक पर राजीनामा के लिए गोली चलाने की वारदात शामिल हैं।
Chhatarpur News : इस ज्ञापन कार्यक्रम में चंदला के पूर्व विधायक आर.डी. प्रजापति, कांग्रेस नेता गगन यादव, दीपांशु यादव, एससी-एसटी मोर्चा, भीम आर्मी, ओबीसी महासभा समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में इन घटनाओं की निंदा करते हुए न्याय की मांग की।