Mungeli News : मुंगेली। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” अभियान के तहत मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के मुख्य सरगना करन कुमार बिंद को सासाराम (बिहार) से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
Mungeli News : इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अंजाम दिया गया। भारत सरकार की “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” पहल के तहत मुंगेली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत यह तीसरी बड़ी गिरफ्तारी है।
Mungeli News : इससे पहले 18 जून को पुलपारा मुंगेली से लक्की उर्फ अवि पाठक और दीपक विश्वकर्मा को 30 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने करन बिंद से मादक पदार्थ खरीदने की बात कबूल की थी।
Mungeli News : तकनीकी साक्ष्य और सुराग के आधार पर पुलिस टीम को बिहार भेजा गया, जहां से करन को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Mungeli News : पुलिस अधीक्षक पटेल ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने की प्रतिबद्धता के तहत यह कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।