Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Indian Railway : कल से ट्रेन यात्रा महंगी, तत्काल टिकट के नियम भी सख्त……

बिलासपुर। Indian Railway : भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराए में बढ़ोतरी कर दी है। 1 जुलाई 2025 से नई दरें लागू हो गई हैं। इसके तहत 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाले यात्रियों को 3 से 23 रुपये तक अतिरिक्त भुगतान करना होगा। नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए प्रति किलोमीटर एक पैसे की बढ़ोतरी की गई है, वहीं एसी क्लास के टिकट पर प्रति किलोमीटर दो पैसे का इजाफा किया गया है।

Indian Railway : बिलासपुर और रायपुर से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब पहले के मुकाबले 23 रुपये अधिक चुकाने होंगे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह बढ़ोतरी पांच साल बाद की गई है और इसे मामूली बताया जा रहा है। यात्रियों पर इसका ज्यादा आर्थिक असर नहीं पड़ेगा।

इधर, तत्काल टिकट बुकिंग के नियम भी सख्त कर दिए गए हैं। अब तत्काल टिकट बुक कराने के लिए आधार कार्ड से लिंक आईआरसीटीसी अकाउंट अनिवार्य कर दिया गया है। 15 जुलाई से तत्काल बुकिंग के लिए आधार ओटीपी वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। यह कदम फर्जी बुकिंग को रोकने और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

रेलवे के इन नए नियमों का सीधा असर आम यात्रियों पर पड़ेगा। उन्हें टिकट बुक कराने से पहले आईडी लिंक और बढ़े हुए किराए को ध्यान में रखते हुए योजना बनानी होगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories