महासमुंद: जिले में चौंका देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना परिसर में ही दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद विजय साव पर चाकू से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल पार्षद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद को लेकर हुई। दोनों पक्ष इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे थे। उसी दौरान दूसरा पक्ष भी थाने आ गया, जिसमें पार्षद विजय साव भी मौजूद थे। अचानक आरोपियों ने थाना परिसर में ही पार्षद पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी कमर के नीचे गंभीर चोट आई।
महासमुंद: घटना से थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चाकू मारने वाले तीन युवकों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से हथियार भी जब्त कर लिया गया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और जांच जारी है। इस घटना ने थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और आपराधिक तत्वों की बढ़ती हिम्मत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।