रायपुर। Raipur Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्द ही 7 नई शराब दुकानें खुलने जा रही हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने निविदा आमंत्रित कर दी है। इनमें से 5 दुकानें आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में प्रस्तावित हैं, जो पहले से ही शराब दुकानों को लेकर आंदोलन का केंद्र रह चुके हैं।
Raipur Chhattisgarh : इन प्रस्तावित दुकानों में खौली, पलौद और नया रायपुर सेक्टर-9 में देशी मदिरा की कंपोजिट दुकानें, जबकि भैंसा और समोदा में विदेशी शराब की दुकानों की योजना है। इसके अलावा टेमरी और दोदेखुर्द में भी शराब दुकानें खोली जाएंगी।
10 जून को आबकारी विभाग ने निविदा जारी की है, जिसमें इच्छुक भवन या भूखंड मालिकों से 2 जुलाई तक सीलबंद लिफाफे में आवेदन मांगे गए हैं। उसी दिन निविदाएं खोली जाएंगी।
Raipur Chhattisgarh
इस फैसले के खिलाफ आवाज़ उठनी भी शुरू हो गई है। किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “सुशासन तिहार” के बाद अब लगता है शासन “कुशासन महोत्सव” की ओर बढ़ रहा है।
ग्रामीण इलाकों में पहले भी शराब दुकानों के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हुए हैं, ऐसे में प्रशासन के इस निर्णय से फिर से विवाद गहराने की आशंका बन गई है।