रायपुर। राजधानी रायपुर के लोगों को आज शाम पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बिजली कंपनी की 33 केवी लाइन में मेंटेनेंस का काम होने के कारण सुबह से दोपहर तक 6 घंटे का बिजली शटडाउन रहेगा। इस वजह से शाम के समय शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।
रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद्र के अनुसार, यह शटडाउन गुरुवार 16 अक्टूबर को होगा। शटडाउन के दौरान 80 एमएलडी, 150 एमएलडी और नया 80 एमएलडी वाटर प्लांट से जुड़े कुल 42 पानी की टंकियों से सप्लाई रुक जाएगी।
पानी नहीं मिलेगा इन इलाकों में (शाम को):
डगनिया, गंज, गुढियारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा (पुरानी टंकी), श्याम नगर, भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहमाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेडा, बैरन बाजार (नया), देवेंद्र नगर (नया), संजय नगर, मोतीबाग।
कब बहाल होगी पानी सप्लाई:
16 अक्टूबर की सुबह पानी सामान्य रूप से उपलब्ध रहेगा, लेकिन शाम को ऊपर बताये इलाकों में पानी नहीं मिलेगा। 17 अक्टूबर से सभी इलाकों में पानी की सप्लाई फिर से बहाल कर दी जाएगी। शहर के अन्य हिस्सों में जहां अलग टंकियों और पंप से सप्लाई होती है, वहां कोई असर नहीं पड़ेगा।








