नई दिल्ली: Stock Market : जहां दुनियाभर के शेयर बाजारों में रौनक छाई है, वहीं भारतीय शेयर बाजार ने आज ऐसा गोता लगाया कि निवेशकों के होश उड़ गए। खासकर मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स की हालत सबसे ज्यादा खराब रही। इस गिरावट से निवेशकों के कई करोड़ रुपये पानी में बह गए।
Stock Market : आइए जानते हैं वो तीन बड़े कारण, जिन्होंने आज के ट्रेडिंग डे को बाजार के लिए ‘ब्लैक डे’ बना दिया:
पहलगाम आतंकी हमला और भारत-पाक तनाव:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है। इससे निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल बना और उन्होंने भारी बिकवाली शुरू कर दी।
जबरदस्त गिरावट मिड और स्मॉल कैप शेयरों में:
बड़ी कंपनियों के मुकाबले मिड और स्मॉल कैप शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। इन शेयरों में गिरावट का सीधा असर आम निवेशकों की जेब पर पड़ा है।
डोमेस्टिक पॉलिटिकल अनिश्चितता और फिसलता भरोसा:
लोकसभा चुनावों से पहले देश में राजनीतिक अस्थिरता की आशंका और नीतिगत फैसलों को लेकर अनिश्चितता ने भी बाजार की सेहत बिगाड़ी।
हालांकि ग्लोबल संकेत मजबूत थे, लेकिन घरेलू मोर्चे पर नकारात्मक माहौल ने निवेशकों को डराया और बाजार को खींचकर नीचे ले आया।