Sehore News : सीहोर : सीहोर जिले के स्टोन क्रेशर उद्योग से जुड़े व्यवसायियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। जिला स्टोन क्रेशर एसोसियेशन ने सरकार की नई नीतियों के विरोध में सप्लाई और उत्पादन पूरी तरह बंद कर दिया है, जिससे निर्माण कार्यों पर भी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
एसोसियेशन ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो यह आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा।
Sehore News : क्रेशर मालिकों का आरोप है कि सरकार की हालिया नीतियां उद्योग को पूरी तरह चौपट कर देंगी। उनका कहना है कि अगर इन्हें तत्काल वापस नहीं लिया गया, तो वे मजबूर होकर व्यापक आंदोलन करेंगे।