रायपुर। Sawan Rakhi Exhibition : राजधानी के भांटागांव स्थित वॉलफोर्ट सिटी क्लब हाउस में आज 28 जून को “सावन एवं राखी प्रदर्शनी” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस 1 दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाली महिला राखी डिजाइनर्स और लघु उद्योग संचालिकाएं हिस्सा ले रही हैं।
Sawan Rakhi Exhibition : कार्यक्रम का उद्घाटन माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी के द्वारा सुबह 11 बजे किया जाएगा। आयोजक संस्था “कांसेप्ट फॉर यू” ने जानकारी दी कि इस आयोजन में 35 से अधिक स्टॉल्स लगाए जा रहे हैं जिनमें राखी, ज्वेलरी, परफ्यूम, कॉस्मेटिक, हैंडलूम, साड़ियां, फुटवियर, होम डेकोर आइटम्स सहित अनेक उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। साथ ही राजधानीवासियों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों का भी खास इंतज़ाम किया गया है।
प्रदर्शनी रात 8 बजे तक चलेगी, जिसमें महिला नेत्रियां, समाजसेवी महिलाएं और शहर के अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। आयोजकों का उद्देश्य महिला उद्यमियों को मंच प्रदान कर स्वरोजगार को बढ़ावा देना है।