Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Rewa News : फ्रूट दुकान से मोबाइल चोरी कर उड़ाए 85 हजार, नौकर और महिला मित्र गिरफ्तार…..

रीवा। Rewa News :  शहर के समान थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक फ्रूट दुकान के नौकर ने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर मोबाइल चोरी कर ‘फोन पे’ से 85 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले का खुलासा करते हुए चोरी का मोबाइल व नकदी भी जब्त कर ली है।

Rewa News : पीड़ित व्यापारी संजय गुप्ता ने 18 जून को समान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी “उत्तम फ्रूट दुकान” से एक अज्ञात महिला मोबाइल चोरी कर ले गई। अगले दिन जब उन्होंने अपने बैंक स्टेटमेंट की जांच की, तो 85,000 रुपये फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर होने की जानकारी मिली।

एसपी विवेक सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी आंचल सिंह की टीम ने सायबर सेल की मदद से जांच तेज की। संदेह की सुई दुकान के नौकर हिमांशु शिवहरे पर गई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपनी मित्र गरिमा तिवारी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। हिमांशु को पहले से मालिक का फोन पे पासवर्ड मालूम था, जिसका फायदा उठाकर उसने 85,000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।

पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल और 44,000 रुपये नगद बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह मामला एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि डिजिटल सुरक्षा को नजरअंदाज करना कितना महंगा साबित हो सकता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories