Reva News : रीवा : रीवा में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। शनिवार को वायरल हुए इस वीडियो में हिंदू और मुस्लिम एक साथ नाचते दिख रहे है। यह उस समय हुआ जब शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस अमहिया में स्थित गणपति पंडाल के सामने पहुंचा। उसके बाद सभी डीजे के धुन पर नाचते नजर आए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Reva News : सोशल मीडिया में वायरल वीडियो शुक्रवार को उस समय का है जब मिलाद ईद मिलादुन्नबी का जुलूस अमहिया के राजा गणपति के पांडाल के ठीक सामने से होकर निकल रहा था। सभी के हाथ में हरे इस्लामिक झंडे थे। अमहिया के गणपति राजा जो कि अपने भव्य और दिव्य स्वरूप में लगातार 10 दिनों तक आकर्षण का केंद्र होते हैं। उनके विशाल पांडाल इर्द-गिर्द के 500 मीटर के एरिया में पहले से ही जबरदस्त लाइटिंग और साउंड की व्यवस्था होती है।
Reva News : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज का जुलूस जैसे ही अमहिया के राजा गणपति के पांडाल के सामने पहुंचा। तभी डीजे की धुन पर हिंदू समाज के साथ मुस्लिम समाज के लोग भी जमकर डांस करने लगे।यह नजारा देख सभी लोग हैरान रह गए। जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलाद उन नबी के जुलूस के दौरान गणपति पंडाल के सामने गणपति भजन की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। इसके साथ ही “जलवा दिखाना ही होगा,बप्पा अगले बरस तुमको जल्दी आना ही होगा गाने पर काफी देर तक डांस किया, इस दौरान दोनों समाज के लोग काफी भावुक नजर आए।








