रांची। Ranchi Jharkhand : मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन के स्पेन और स्वीडन के दौरे से एक अच्छी खबर निकल कर आई है। बार्सिलोने ने रांची में एक मेगा ट्रेड एग्जीबिशन सेंटर स्थापित करने में मदद देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को स्पेन की दो निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं का भ्रमण किया। फिरा डे बार्सिलोना के अधिकारियों ने परियोजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री और उनकी टीम को विस्तार से दी।
Ranchi Jharkhand : स्पेन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मेमोरेंडम और इंटेट सौंपा। रांची में एक मेगा ट्रेड एग्जीबिशन सेंटर स्थापित करने में मदद देने का आश्वासन दिया। इसमें उन्नत ऑडियो-वीडियो सिस्टम होगा। केंद्र के बनने से विश्वस्तरीय व्यापार मेलों, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और वैश्विक प्रदर्शनी से विश्व के मानचित्र पर झारखंड की उपस्थिति बढ़ेगी। इसके बाद मुख्य सचिव अलका तिवारी और राजदूत दिनेश के. पटनायक ने बार्सिलोना चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सीनियर जोसेफ सांताक्रू से मुलाकात की। इस दौरान खनन, कृषि और स्वदेशी चिकित्सा के क्षेत्र में झारखंड और बार्सिलोना के बीच संभावित सहयोग पर चर्चा की। उम्मीद की जा रही है की इस दौरे का सकरात्मक परिणाम देखने को मिलेगा ।