इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी सहित अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस के मुताबिक सोनम और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया, जिसके बाद अब सभी को शिलांग पुलिस को सौंपा जाएगा।
Raja Raghuvanshi Murder Case : यह मामला तब सुर्खियों में आया जब राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के शिलांग में एक खाई से बरामद किया गया। शुरुआती जांच में हादसा मान रही पुलिस को जब साजिश की आशंका हुई, तो इंदौर क्राइम ब्रांच ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया। उसके बाद एक-एक कर तीन और आरोपियों – राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश – को भी पकड़ा गया। चौथा आरोपी आनंद अभी फरार है।
पुलिस अब इन सभी आरोपियों को शिलांग पुलिस के हवाले करेगी, जहां आगे की पूछताछ और जांच की जाएगी। यह मामला अब एक गहरी साजिश और सुनियोजित हत्या की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अधिकारी इस केस से जुड़े कई और खुलासों की संभावना जता रहे हैं।