RAIPUR NEWS: रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर ब्रिज के नीचे मंगलवार दोपहर दो युवकों के गुटों में जमकर मारपीट हुई। लड़कों के बीच चले लात-घूंसे और हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 4 से 5 युवक एक-दूसरे पर टूट पड़े, कपड़े फाड़ दिए और गला दबाकर मारपीट करने लगे।
RAIPUR NEWS: बताया जा रहा है कि यह मामला गंज थाना क्षेत्र का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर ही जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान मौके से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
RAIPUR NEWS: संयोग से घटना स्थल के पास मौजूद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया।हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि झगड़ा किन कारणों से हुआ। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि यह विवाद गाड़ियों के आपस में टकराने के चलते हुआ होगा।
RAIPUR NEWS: गंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।