रायगढ़। छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला अब ग्रामीण डिजिटल ट्रांजैक्शन में प्रदेश का अगुवा बन गया है। यहां की ग्राम पंचायतें अब पूरी तरह डिजिटल टैक्स कलेक्शन व्यवस्था की ओर बढ़ चुकी हैं। वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी की पहल और दिशा-निर्देश में रायगढ़ प्रदेश का पहला जिला बन गया है, जहां प्रॉपर्टी टैक्स, बाजार शुल्क, जलकर और स्वच्छता कर जैसे भुगतान अब यूपीआई के माध्यम से मोबाइल से ही किए जा रहे हैं।
यह व्यवस्था न केवल ग्रामीणों के समय और मेहनत की बचत कर रही है, बल्कि सरकारी राजस्व संग्रहण में भी पारदर्शिता और गति लाई है। पंचायत स्तर पर क्यूआर कोड और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे लोग घर बैठे टैक्स भर पा रहे हैं।