Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Operation Sindhu : मौत के साये से निकलकर वतन लौटे भारतीय, ईरान से दिल्ली पहुंचते ही छलका दर्द…

नई दिल्ली। Operation Sindhu : इजराइल और ईरान के बीच जारी भीषण युद्ध के बीच फंसे भारतीय नागरिकों के लिए 18 जून को शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंधु’ ने जीवन रेखा का काम किया। रविवार रात, इसी अभियान के तहत ईरान के मशहद शहर से 290 भारतीयों को सुरक्षित दिल्ली लाया गया। विमान से उतरते ही कई यात्रियों की आंखों में राहत के आंसू थे—क्योंकि वे मौत के मुंह से बचकर वतन लौटे थे।

Operation Sindhu : युद्धग्रस्त माहौल में हर ओर तबाही का मंजर था। भारत लौटे नागरिकों ने बताया कि ईरान में बमबारी और धमाकों की आवाजें उनके होश उड़ा देती थीं। कई दिनों तक उन्होंने घर से निकलना बंद कर दिया था और हर पल बस एक ही दुआ करते थे—किसी तरह भारत वापस लौट सकें।

अब तक 1117 भारतीयों की सुरक्षित वापसी

भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे “ऑपरेशन सिंधु” के जरिए अब तक 1117 से अधिक भारतीय नागरिकों को सफलतापूर्वक वतन लौटाया गया है। इसमें छात्र, कामगार, व्यवसायी और पर्यटक शामिल हैं।

Operation Sindhu

एयरफोर्स, विदेश मंत्रालय और दूतावास की साझा कार्रवाई

इस अभियान को सफल बनाने के लिए भारत की वायुसेना, विदेश मंत्रालय और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने दिन-रात काम किया। प्रत्येक उड़ान में सुरक्षा, भोजन और मानसिक सहयोग की विशेष व्यवस्था की गई।

“भारत मां की धरती पर कदम रखते ही जान में जान आई”

दिल्ली पहुंचते ही एक महिला यात्री ने कहा—“हम डर के साए में जी रहे थे। बमों की आवाजें अब भी कानों में गूंज रही हैं। जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर कदम रखा, महसूस हुआ कि अब जिंदा हैं।”

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories