Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

MP NEWS : फूहड़ वीडियो से आहत पूर्व सैनिकों ने यूट्यूबर पर दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन

MP NEWS : रीवा : जिले में एक यूट्यूबर द्वारा सोशल मीडिया पर सैनिक परिवारों को लेकर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए जाने के बाद पूर्व सैनिकों में आक्रोश है। पूर्व सैनिक संगठन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कंटेंट क्रिएटर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

MP NEWS : पूर्व सैनिकों का कहना है कि वीडियो में मनोरंजन के नाम पर फूहड़ता परोसी गई है और सैनिक परिवारों के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है। जब संगठन ने यूट्यूबर से वीडियो हटाने का आग्रह किया तो उसने अमर्यादित भाषा में जवाब देते हुए वीडियो हटाने से इनकार कर दिया।

MP NEWS : इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि दो दिन के भीतर वीडियो की जांच की जाएगी और अगर उसमें आपत्तिजनक सामग्री पाई जाती है तो यूट्यूबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूर्व सैनिकों का यह विरोध एक स्पष्ट संदेश है कि सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories