MP NEWS :भोपाल। रतलाम में पेट्रोल पंप से जुड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेशभर में सभी पेट्रोल पंपों की गहन जांच के आदेश जारी किए हैं। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के हर जिले में विशेष निरीक्षण दल बनाए जाएंगे जो पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता के साथ-साथ पंप पर मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं की भी जांच करेंगे।
MP NEWS :सरकार ने सभी ऑयल कंपनियों को निर्देशित किया है कि वे राज्यभर में टैंकों की जांच कराएं, खासकर पानी के रिसाव की संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। जांच की रिपोर्ट प्रत्येक पंप से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।
MP NEWS :मंत्री राजपूत ने कहा कि शुद्ध डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही हर पंप पर साफ पानी, स्वच्छ शौचालय और हवा की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। यदि किसी पंप पर गड़बड़ी या लापरवाही पाई जाती है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
MP NEWS :प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि अब खराब पेट्रोलियम उत्पाद की बिक्री या उपभोक्ताओं को धोखा देने वाली किसी भी प्रकार की चालाकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।