मुरैना। MP Morena Crime : मध्य प्रदेश के मुरैना से रिश्तों की सबसे खौफनाक तस्वीर सामने आई है। जहां प्यार, भरोसे और परिवार की नींव पर टिकी एक शादी को शक ने हिंसा में बदल डाला।
गुजरात के सूरत में साड़ी व्यवसाय करने वाला बिंदु राठौर, देर रात मुरैना पहुंचा और अपनी पत्नी सिमरन राठौर पर जानलेवा हमला कर बैठा। शक के चलते वह इतना क्रूर हो गया कि पत्नी की नाक हंसिए से काट दी। जब सिमरन ने खुद को बचाने की कोशिश की, तो उसके हाथों पर भी गहरी चोटें आईं।
घटना मुरैना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद नगर की है, जहां सिमरन अपने तीन बच्चों के साथ अकेले रहती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल आरोपी पति फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से पारिवारिक तनाव और चरित्र को लेकर संदेह था, जो आखिरकार एक वीभत्स हमले में तब्दील हो गया।