बुरहानपुर : बुरहानपुर पहुंचे स्थानीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार, जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं, पुनः सत्ता में वापसी करेगी।
READ MORE : नगर निगम जबलपुर को बड़ी राहत : विकास प्राधिकरण ने चुकाया 65.87 लाख का बकाया संपत्ति कर…
सांसद पाटिल ने कहा कि नीतीश कुमार की एनडीए सरकार ने पिछले 25 वर्षों से बिहार में मौजूद ‘जंगल राज’ को खत्म किया है और अराजकता को समाप्त करने का काम किया है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि एक समय जो बिहार पिछड़ा और बदनाम माना जाता था, उसे नीतीश कुमार की सरकार ने विकास की राह पर लाया है।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने दृढ़ता से कहा, “अब पुनः एक बार नीतीश कुमार की एनडीए की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में बिहार में बनेगी।”








