Jabalpur News : जबलपुर : शहर के अधारताल क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अधारताल स्थित प्रसिद्ध कन्हैया स्वीट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है।
Jabalpur News : जानकारी के अनुसार, यह हादसा दुकान में खाद्य निर्माण (मिठाई बनाने) के दौरान हुआ। अचानक तेल में आग लग जाने से आग तेजी से फैली और देखते ही देखते दुकान के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग बुझाए जाने तक दुकान संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था।
READ MORE : MP News : 5 लाख की चोरी और एक कार का ‘सस्पेंस’, आखिर ये कैसा मामला….
दुकान संचालक कमल परसवानी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग से भारी क्षति हुई है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।








