MP News : दतिया, मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के दतिया जिले की गोराघाट पुलिस ने एक चोरी की वारदात का रिकॉर्ड समय में खुलासा कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की घटना के महज 10 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है।
MP News : पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन और गोराघाट पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने यह सफलता सुनिश्चित की। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र अहिरवार को पड़ोसी जिले टीकमगढ़ से धर दबोचा।
बरामदगी और कार्रवाई:
आरोपी राजेंद्र अहिरवार के पास से पुलिस ने चोरी किया गया कुल ₹5 लाख 20 हजार नकद, सोने के टोक्स (आभूषण) और चांदी की पायल बरामद की है। इतना ही नहीं, पुलिस ने घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त कर ली है।
गोराघाट पुलिस टीम की इस तत्परता की सराहना की जा रही है, जिसने न केवल आरोपी को जल्द पकड़ा, बल्कि पीड़ित का पूरा माल भी सुरक्षित वापस दिलाया।
सराहनीय पुलिस टीम:
चोरी की इस वारदात का खुलासा करने और आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोराघाट निरीक्षक रमेश शाक्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक अर्चना पाल, सउनि मानसिंह, आरक्षक योगेंद्र सिंह राजावत, आरक्षक रॉकी रावत, आरक्षक अनिल कांत कुशवाह और आरक्षक कोक सिंह की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।








