भोपाल : मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज हुई एफआईआर (FIR) और इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बयान ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को किसानों की आवाज दबाने का प्रयास बताया है।
READ MORE : Virat Kohli News : ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से ठीक पहले विराट कोहली का बड़ा फैसला….
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी केंद्रीय कृषि मंत्री के घर केवल किसानों का पक्ष रखने गए थे, लेकिन उन पर एफआईआर दर्ज कर दी गई।”
पीसी शर्मा ने राज्य की कृषि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज प्रदेश में किसानों को न तो खाद समय पर मिल पा रही है और न ही उनकी फसलों का उचित भाव मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन विषम परिस्थितियों के कारण किसान आज आत्महत्या करने को मजबूर हैं।
पीसी शर्मा ने सीधे तौर पर सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए कहा, “जो किसान की आवाज उठाता है, उस पर एफआईआर कर देते हैं। अगर किसानों की आवाज उठाने के लिए इस तरह की एफआईआर की जाती है, तो कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है।”
कांग्रेस नेताओं के इस बयान से स्पष्ट है कि पार्टी किसानों के मुद्दे को भुनाने और एफआईआर के मुद्दे पर एकजुट होकर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में यह मामला प्रदेश की राजनीति में और गरमा सकता है।








