Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

MP Big Breaking : फिर लौटा कोरोना…………..

इंदौर (मध्य प्रदेश): MP Big Breaking : मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में लंबे समय बाद दो नए कोविड-19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। इनमें से एक महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि दूसरा संक्रमित युवक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।

MP Big Breaking : महिला मरीज की मौत, पहले से थी किडनी की बीमारी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोविड पॉजिटिव पाई गई महिला पहले से किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। कोरोना संक्रमण के बाद उनकी स्थिति और बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है।

दूसरा मरीज देवास का युवक, इलाज जारी
दूसरा मरीज एक युवक है जो मूल रूप से देवास का निवासी है, लेकिन वर्तमान में इंदौर में रह रहा था। उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। युवक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) इंदौर ने मामले की जानकारी तत्काल देवास स्वास्थ्य विभाग को भेजी है। युवक के संपर्क में आए संभावित लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके परिजनों और करीबी संपर्कों के सैंपल लेगी, ताकि संक्रमण की श्रृंखला को रोका जा सके।

लोगों से सावधानी बरतने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है। कोरोना के नए मामले भले ही कम संख्या में हों, लेकिन इनकी मौजूदगी यह दिखाती है कि संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। विशेषकर जिन लोगों को गंभीर बीमारियां हैं या बुजुर्ग हैं, उन्हें अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories