मुरैना, मध्यप्रदेश। Morena Crime News : जिले के श्योपुर-शिवपुरी सीमा से लगे शिहोनिया थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। भाई खान के पूरा की नहर पुलिया के पास दो सगे भाइयों – सौरभ भदौरिया और महेंद्र भदौरिया – की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक इलाके में चल रही अवैध शराब तस्करी का विरोध कर रहे थे। इसी रंजिश के चलते बदमाशों ने साजिशन वारदात को अंजाम दिया।
Morena Crime News : सुबह करीब 8 बजे एक लग्जरी कार में सवार बदमाश आए और उन्होंने युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई। परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय सांसद मंगल सिंह तोमर भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने कार सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है। इस हत्याकांड से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।