Monday, July 21, 2025
28.1 C
Raipur

Mauganj MP News : नशे का नेटवर्क फिर बेनकाब : स्कॉर्पियो से 1100 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, तस्कर फरार

मऊगंज। Mauganj MP News : मेडिकल नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बावजूद मऊगंज जिले में कफ सिरप तस्करी का नेटवर्क रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामले में मऊगंज पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गाड़ा नदी के पास से 1100 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त की है, जो एक स्कॉर्पियो में भरकर ले जाई जा रही थी। वाहन छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए।

Mauganj MP News : बरामद की गई सिरप की अनुमानित कीमत ₹2.14 लाख रुपए बताई गई है, जबकि स्कॉर्पियो की कीमत करीब ₹15 लाख आंकी गई है। पुलिस ने NDPS एक्ट और मप्र औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कैसे हुई कार्रवाई:

पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के निर्देशन में यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो वाहन में भारी मात्रा में कफ सिरप पटेहरा गांव के पास हाईवे से गुज़रेगी। इसके बाद घेराबंदी की गई। जब पुलिस की नाकेबंदी की भनक तस्करों को लगी तो उन्होंने वाहन को मऊगंज से सीधी की ओर मोड़ा, फिर हनुमना की तरफ भागे, लेकिन गाड़ा नदी के पास रास्ता बंद पाकर वाहन छोड़कर फरार हो गए।

Mauganj MP News

गिरफ्त में नहीं आ रहे मुख्य तस्कर:

तलाशी में 6 प्लास्टिक झालों में भरी 1100 शीशी “आनरेक्स” कफ सिरप बरामद की गई। जांच में यह भी सामने आया कि यही स्कॉर्पियो कुछ महीने पहले सीधी में गांजा तस्करी के मामले में पकड़ी गई थी, जिसे कोर्ट के आदेश पर छोड़ा गया था।

इससे यह स्पष्ट है कि एक ही वाहन का बार-बार नशीले कारोबार में उपयोग हो रहा है, और मुख्य सरगना अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिले में हर महीने 10 से ज्यादा कफ सिरप तस्करी की खेप पकड़ी जाती है, फिर भी पूरे नेटवर्क पर लगाम नहीं लग पा रही।

जांच जारी:

फरार तस्करों की पहचान के लिए वाहन नंबर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories