Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Mauganj Crime : हनुमना पुलिस की बड़ी कामयाबी, मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, सात बाइक बरामद और आरोपी मुस्ताक खान गिरफ्तार

Mauganj Crime : अभय मिश्रा/मऊगंज: मऊगंज जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच हनुमना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल सात चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई मऊगंज एसपी दिलीप सोनी के निर्देशन में की गई।

Mauganj Crime :17 जुलाई को नईगढ़ी थाना क्षेत्र के चकरहन टोला निवासी अजय सिंह की बाइक चोरी हो गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस को अगली ही सुबह खटखरी बाजार से सूचना मिली कि एक किशोर चोरी की बाइक बेचने की कोशिश कर रहा है।हनुमना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक नाबालिग को पकड़ा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि किशोर ने मढ़िकला मनगवां से बाइक चुराई थी। आरोपी ने यह भी बताया कि एक चोरी की बाइक उसने मऊगंज निवासी कबाड़ी मुस्ताक खान उर्फ मकसूद को बेच दी है।

Mauganj Crime :पुलिस ने मुस्ताक खान को भी गिरफ्तार कर लिया, और उसके कब्जे से छह और चोरी की बाइकें बरामद कीं। कुल सात बाइकें जिनकी कीमत करीब 2 लाख 45 हजार रुपये आंकी गई है, यह बाइक अलग-अलग जगहों से चुराई गई थीं — जिनमें मऊगंज, रीवा, सीधी सहित आसपास के जिले शामिल हैं।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 53 वर्षीय मुस्ताक खान और एक नाबालिग शामिल हैं।

Mauganj Crime :इन दिनों मऊगंज में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थीं, खासतौर पर बाइक चोरी आम हो चुकी थी। ऐसे में पुलिस की ये कार्रवाई अहम मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है, जिससे और भी बड़ा गिरोह बेनकाब हो सकता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Gwalior News : सीसीटीवी में कैद हुई SI की दबंगई, वीडियो वायरल….

ग्वालियर। Gwalior News : स्टेशन बजरिया इलाके में देर...

Related Articles

Popular Categories