कोरबा। Korba Road Accident : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना उस वक्त हुई जब दंपत्ति बाइक पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही बाइक सवार कई फीट दूर जा गिरे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी और राहगीरों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मृतक की पहचान और महिला की स्थिति को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कार चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी और चश्मदीदों के आधार पर आरोपी वाहन और चालक की तलाश कर रही है।
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।