कोंडागांव। Kondagaon News : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां केशकाल थाने में पदस्थ महिला आरक्षक (बस्तर फाइटर) ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पुलिस महकमे में शोक और हड़कंप का माहौल है।
Kondagaon News : महिला आरक्षक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित घर में अकेली रहती थी। देर रात तक आवाज देने के बावजूद जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो केशकाल पुलिस ने दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया। अंदर का नज़ारा देख हर कोई स्तब्ध रह गया—वह फंदे से लटकी हुई मिली। तत्काल शव को नीचे उतारा गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सूत्रों के अनुसार, मृतिका के पिता भी एक अन्य जिले में पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों की तलाश में परिजनों व सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।