Jabalpur News : जबलपुर /देबजीत देब : सोमवार को सोशल मीडिया पर फ्लाईओवर टूट कर गिरने से दो की मौत का फर्जी वीडियो बना कर अपलोड कर अफवाह फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खमरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले कोमल कुमार वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फर्जी वीडियो बना कर अपलोड किया जिसमें टूटा हुआ फ्लाईओवर दिखाया गया और दो लोगों की मौत भी बताई गई.
Jabalpur News : इस वीडियो की वजह से भ्रम की स्थिति बन गई थी ठीक उसी वक्त शहर के बीच से सबसे बड़ी कावड़ यात्रा भी निकल रही थी जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु चल रहे थे इस वीडियो के वायरल होने से उस वक्त संवेदनशील स्थिति बनने पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इस फर्जी वीडियो को अपलोड करने वाले कोमल कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस भ्रामक वीडियो की वजह से सोमवार को शहर में विपरीत परिस्थितियों बन सकती थी….