जबलपुर। Jabalpur News : मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की कार्रवाई लगातार नए खुलासे कर रही है। छापेमारी के तीसरे दिन सरवटे की मां सावित्री सरवटे को वन विभाग ने बाघ की खाल रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Jabalpur News : पूछताछ में सावित्री सरवटे ने चौंकाने वाला बयान दिया कि यह बाघ की खाल उन्हें अपने ससुर से 30 साल पहले मिली थी, जिसे वे पूजा-पाठ में उपयोग करती थीं। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की गई है।
ईओडब्ल्यू ने जगदीश सरवटे के जबलपुर स्थित निवास सहित चार ठिकानों पर छापा मारा था, जहां अब तक 6 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति का खुलासा हो चुका है। बैंक लॉकर से भी लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं। आय से अधिक संपत्ति के अलावा अवैध शिकार और संरक्षित प्रजाति के अंग रखने का गंभीर मामला जुड़ने के बाद सरवटे परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
EOW और वन विभाग की टीमें पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हैं। यह आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। छापेमारी अभियान अभी जारी है।