जबलपुर। Jabalpur Crime News : मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। 35 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर जबलपुर पुलिस ने पंचायत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता पंकज सिंह परिहार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शिकायत के मुताबिक, आरोपी परिहार ने महिला से संपर्क कर उसे पंचायत विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। उसने कहा कि वह उसे अमरकंटक ले जाकर कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मिलवाएगा। इसी बहाने वह महिला को डिंडोरी लेकर गया, जहां कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर जबलपुर में पुलिस से संपर्क किया और रविवार को औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
यह मामला सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा पद और प्रभाव का दुरुपयोग कर किए गए अपराध की ओर संकेत करता है, जिससे पूरे विभाग की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं।