इंदौर। देशभर में संभावित आपातकालीन हालातों को लेकर किए जा रहे मॉक ब्लैकआउट के बीच इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। शहर में ब्लैकआउट के दौरान लूट, चोरी और उपद्रव की आशंका को देखते हुए इंदौर पुलिस ने क्राइम ब्रांच की 50 टीमें सिविल ड्रेस में तैनात करने का फैसला लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, मॉक ड्रिल की आड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर यह विशेष इंतज़ाम किया गया है। इन टीमों को शहर के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा, जो अंधेरे का फायदा उठाकर वारदात करने वालों पर पैनी नजर रखेंगी।
इसके साथ ही प्रमुख बाजारों, बैंक और रिहायशी इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें और इस अभ्यास में प्रशासन का सहयोग करें।