ग्वालियर: शहर में देर रात दिल दहला देने वाला हिट एंड रन मामला सामने आया है। मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी रोड पर तेज रफ्तार कार चालक ने डिजिटल मीडिया के युवा पत्रकार राघव अग्रवाल को रॉन्ग साइड जाकर जोरदार टक्कर मार दी। यही नहीं, हादसे के बाद कार चालक ने राघव को स्कूटी सहित करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस खौफनाक वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद हुई है।
हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन वहीं से गुजर रहे एक युवक ने तुरंत घायल राघव को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने राघव के बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की और सुबह होते ही आरोपी कार चालक आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि घटना के वक्त आशीष मिश्रा नशे में धुत होकर कार चला रहा था।
घटना के वीडियो फुटेज को देखने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों में आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया हमला हो सकता है। क्योंकि राघव अग्रवाल को जिस तरीके से गंभीर चोटें आई हैं, वह किसी साजिश की ओर इशारा करती है। राघव के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान हैं। हादसे के वक्त राघव अपना काम निपटाकर एक्टिवा स्कूटी से घर लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है कि क्या यह केवल सड़क हादसा था या इसके पीछे कोई रची गई साजिश।